सत शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की, जम्मू-कश्मीर के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य और विकास रोडमैप पर चर्चा की
जम्मू, 19 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा ने आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर में मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति पर व्यापक चर्चा की।
बैठक के दौरान सत शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जम्मू और कश्मीर दोनों क्षेत्रों से संबंधित प्रमुख विकास और चुनौतियों से अवगत कराया जिसमें विकास में तेजी लाने सार्वजनिक कल्याण वितरण को बढ़ाने और जमीनी स्तर पर शासन को और मजबूत करने पर केंद्रित चर्चा हुई।
उन्होंने बुनियादी ढांचे के चल रहे विस्तार बेहतर सड़क और रेल कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा क्षेत्रों में प्रगति और कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला जिससे पूरे केंद्र शासित प्रदेश में लोगों के जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हो रहा है।
सत शर्मा ने रोजगार के अवसर पैदा करने और जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों में संतुलित और न्यायसंगत विकास सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे में वृद्धि, पर्यटन, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और सामाजिक कल्याण पहल के विस्तार के लिए केंद्रीय समर्थन जारी रखने की भी मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता