सर्व धर्म सेवा समिति ने सरकार का पुतला जलाकर केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफे की मांगी की
कठुआ, 17 जुलाई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के जम्मू संभाग में बढ़ते आतंकवादी हमलों को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार को सर्व धर्म सेवा समिति ने केंद्र सरकार का पुतला जलाकर केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफे की मांगी की।
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों ने पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों द्वारा कठुआ-डोडा में किए गए कायराना हमले को लेकर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इससे पहले केंद्र सरकार का पुतला जलाकर केंद्रीय गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। सर्व धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष कार्तिक शर्मा के साथ संस्था के युवा उपाध्यक्ष अजय कुमार, अमित बढ़कुलिया, साहिल अंडोत्रा, देवेंद्र, राघव शर्मा, रिदम शर्मा, कन्हैया कुमार, रंजीत ठाकुर, रामकृष्ण, आदित्य आदि ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही यहां माहौल को खराब करने का प्रयास करता रहता है। अब भी सीमपार से आतंकियों को यहां धकेला जा रहा है जिसके चलते आतंकी अब जम्मू संभाग को निशाना बना रहे हैं। बिलावर के बदनोता आतंकी हमले के बाद अब डोडा में हुए आतंकी हमले में हमारे दस जवानों ने शहादत का जाम पिया है। ऐसे में कब तक आतंकी हमले जवानों को निशाना बनांगे। देश के वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार कायराना हरकतें कर रहा है और आतंकियों को यहां धकेल रहा है लेकिन हर बार आतंकियों को मुंह की खानी पड़ रही है। लेकिन बदनोता के बाद डोडा में आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है जिसमें हमारे जवान बलिदान हो गए। उन्होंने केंद्र सरकार से आह्वान किया कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जबाव दे ताकि फिर से कोई भी आतंकी यहां इस तरह की कायराना वारदात करने की सोच भी न रखे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह