वरिष्ठ पीडीपी नेता के बेटे का निधन, महबूबा व उमर ने जताया शोक

 


श्रीनगर, 9 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पीडीपी नेता सरताज मदनी के बेटे का रविवार को कुलगाम जिले में उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पीडीपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने मदनी के बेटे के निधन पर शोक जताया।

बताया गया कि वरिष्ठ पीडीपी नेता सरताज मदनी का 39 वर्षीय बेटा अरुत मदनी कल रात सोए थे। रविवार सुबह जब उनके परिजनों ने जगाया तो वे बेहोश की अवस्था में मिले। परिजन अरुत को लेकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मदनी के बेटे की मौत की खबर पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा, 'मुझे बहुत दुख हो रहा है। हमने अरुत मदनी को खो दिया। सरताज साहब के बेटे का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हम सभी जो महसूस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह दर्द भरा खालीपन कभी नहीं भरा जा सकता।'

मदनी के बेटे की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी सोशल मीडिया पर लिखा, 'वरिष्ठ पीडीपी नेता सरताज मदनी के बेटे अरुत मदनी की मौत के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। सभी मौतें असामयिक होती हैं लेकिन 39 की उम्र में अचानक चले जाना विशेष रूप से दुखद है। मैं सरताज साहब के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।'

हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/सुनील