देवपोरा गांव में पहली बार पहुंचा स्वच्छ पेयजल
जम्मू, 4 दिसंबर (हि.स.)।
जल जीवन मिशन के तहत पहली बार शोपियां के देवपोरा गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति शुरू की गई है। नई पाइपलाइन और स्टोरेज सिस्टम के पूरा होने के बाद इस योजना से गांव को स्वच्छ पानी का स्थायी स्रोत उपलब्ध हो गया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे कई वर्षों से पीने के पानी की भारी समस्या झेल रहे थे। महिलाएँ रोज़ाना दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर थीं और अक्सर असुरक्षित स्रोतों से पानी लाना पड़ता था। नई जलापूर्ति शुरू होने से उनकी रोज़मर्रा की परेशानियाँ खत्म हो गई हैं।
गांव वालों ने जल शक्ति विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग ने उनकी लंबे समय से लंबित मांग को पूरा किया है। उन्होंने एक्सीक्यूटिव इंजीनियर जल शक्ति शोपियां और फील्ड स्टाफ की सराहना की, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में इस परियोजना को सफल बनाया। लोगों का कहना है कि इस सुविधा से गांव में स्वास्थ्य और स्वच्छता की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता