धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई संत कबीर जयंती

 


जम्मू , 23 जून (हि.स.)। संत कबीर के प्रकाशोत्सव के अवसर पर कस्बे की संत कबीर सभा में धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राम सरन भगत के नेतृत्व में कबीर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों सहित भगत समुदाय के हजारों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान संगत ने भजन गाए और संत कबीर की महिमा का गुणगान किया।

सत्संग के बाद कबीर सभा से बैंड बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो निर्दोष चौक, बस स्टैंड, राधा चौक से होते हुए वापस कबीर सभा में संपन्न हुई। शोभायात्रा में संत कबीर की झांकी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के पीछे श्रद्धालु संत कबीर की स्तुति में नारे लगाते हुए चल रहे थे। प्रधान राम सरन भगत ने कहा कि संत कबीर ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आस्था के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें अच्छाई पर चलने तथा गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित किया।

वहीं खास तौर पर मौजूद एसएसपी मोहन लाल भगत ने संत कबीर के जीवन पर प्रकाश डाला तथा समाज से सामाजिक बुराइयों को मिटाने में उनके योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि संत कबीर का सबसे बड़ा योगदान सामाजिक तथा आर्थिक न्याय पर आधारित समरस समाज की स्थापना में था। उन्होंने कहा कि संत कबीर ही थे जिन्होंने ऐसे समाज की कल्पना की थी जिसमें प्रत्येक व्यक्ति तथा समुदाय के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान