सांबा पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, 2 आरोपी को किया गिरफ्तार

 

सांबा, 23 दिसंबर (हि.स.)। सांबा पुलिस ने विजयपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज चोरी के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया। 20 12 2025 को पंकज वर्मा पुत्र गिरधारी लाल निवासी ग्राम पट्टी तहसील बारी ब्राह्मणा जिला सांबा द्वारा विजयपुर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

जिसमें उन्होंने बताया कि 19 20 12 2025 की रात को राह्या मोढ़ स्थित उनकी दुकान से इन्वर्टर-बैटरी स्पीकर साउंडबार और अन्य सामान चोरी हो गए। शिकायत के आधार पर विजयपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 143 2025 धारा 331 4 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान विजयपुर पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने अथक परिश्रम के बाद दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया जिन्होंने लगातार पूछताछ करने पर इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ ​​काका पिता दर्शन सिंह निवासी सुकरपुरा डेरा डोर जिला गुरदासपुर और हरप्रीत सिंह पिता बचन सिंह निवासी ग्राम अहमदाबाद तहसील धालीवाल जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के खुलासे के आधार पर उनके पास से चोरी की वस्तुएं बरामद की गईं। मामले की आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA