सांबा पुलिस ने चोरी के मामलों को सुलझाया, 12.5 लाख की चोरी हुई संपत्ति बरामद, 4 गिरफ्तार

 


सांबा, 03 जुलाई (हि.स.)। सांबा पुलिस ने पुलिस स्टेशन घगवाल में दर्ज चार चोरी के मामलों को सुलझाया है जिसमें चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है और लगभग 12.5 लाख रुपये की नकदी सहित चोरी का सामान बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन घगवाल के राजपुरा क्षेत्र में हो रही घरों में चोरियों के संबंध में विभिन्न शिकायतकर्ताओं द्वारा पुलिस पोस्ट राजपुरा में कई लिखित शिकायतें दर्ज हुई थी। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी राजपुरा के माध्यम से पुलिस स्टेशन घगवाल में चार एफआईआर दर्ज की गईं। एसएसपी सांबा की समग्र देखरेख में डीएसपी मुख्यालय सांबा के नेतृत्व में एसएचओ पुलिस स्टेशन घगवाल और प्रभारी पुलिस पोस्ट राजपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और जांच शुरू हुई। पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। शारीरिक और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए और कड़े प्रयासों के बाद पुलिस ने रोहित चौहान उर्फ लब्बू पुत्र आंचल सिंह निवासी चक हरिया तहसील मढहीन जिला कठुआ, साहिल कुमार पुत्र जनक राज निवासी चक वजीर चंद तहसील मढहीन जिला कठुआ, आकाश कुमार पुत्र खेम राज निवासी चक हरिया तहसील मढ़हीन जिला कठुआ को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने एक अन्य व्यक्ति के नाम का खुलासा किया जिसका नाम नीरज लूथरा पुत्र महाराज कृष्ण निवासी वार्ड 04 कठुआ था जो चोरी की संपत्ति का रिसीवर था। उसे भी पकड़ लिया गया और बाद में उसने कबूल किया कि चोरी की संपत्ति उसे उपरोक्त तीन आरोपियों से मिली थी। कुल मिलाकर पुलिस ने 16 तोला सोना, 40 तोला चांदी के गहने और 81,500/- रुपये नकद सहित चोरी की संपत्ति बरामद की। मामले की आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान