सांबा में राष्ट्रीय एकता को लेकर दिलाया गया सर्व समाज को संकल्प

 


सांबा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने जिला पुलिस लाइन (डीपीएल) सांबा में भव्य एकता दिवस परेड का आयोजन किया जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश ने मार्च पास्ट की सलामी ली और सीआईएसएफ, आईटीबीपी की विभिन्न टुकड़ियों को एकता की शपथ दिलाई। आईआरपी, जिला पुलिस, एसडीआरएफ, महिला दल, बैंड पार्टी और छात्र भी इन टुकड़ियों में मौजूदरहे। इस दौरान बल्लभ भाई पटेल को भी नमन किया गया।

डीडीसी अध्यक्ष केशव दत्त, उपायुक्त सांबा अभिषेक शर्मा ने भव्य एकता दिवस परेड को संबोधित किया और प्रतिभागियों को देश की एकता, अखंडता और शाश्वत सुरक्षा की दिशा में काम करने की सलाह दी। इस अवसर पर अतिरिक्त डीसी सांबा सुरेश शर्मा, अतिरिक्त एसपी सांबा सुरिंदर चौधरी और जिला सांबा के नागरिक और पुलिस प्रशासन के सभी जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।

डिप्टी एसपी गारू राम ने परेड कमांडर के रूप में कार्य किया जबकि इंस्पेक्टर कुंती खजूरिया ने 'राष्ट्रीय ध्वज टोली' प्रभारी के रूप में कार्य किया। इससे पहले सुबह जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसका समापन डीपीएल में हुआ और उनके विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सांबा बेनाम तोश ने कहा कि सहयोगी एजेंसियों की सहायता से पुलिस आंतरिक सुरक्षा, सांप्रदायिक सद्भाव, शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान इस उद्देश्य के लिए अपना बहुमूल्य जीवन दे रहे हैं। एसएसपी सांबा ने आगे कहा कि विभाजनकारी ताकतों को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा और किसी को भी जिले में माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि सांबा जिले में सदियों पुराना सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे की भावना है और सभी समुदायों, जातियों, धर्मों और क्षेत्रों के लोग सांबा जिले में सौहार्दपूर्ण ढंग से रह रहे हैं और जिले में सांप्रदायिक प्रकृति का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमनदीप/बलवान