सांबा पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
सांबा, 01 जनवरी (हि.स.)। सांबा जिले में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने बारी ब्राह्मणा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 180 मिलीलीटर की 31 बोतलें और 118000 रुपये नकद बरामद किए।
बारी ब्राह्मणा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के संबंध में विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बारी ब्राह्मणा पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने तल्ली बस्ती के पास लेबर चौक स्थित आरोपी की दुकान पर छापा मारा और उसके पास से 180 मिलीलीटर की 31 बोतलें जेके स्पेशल व्हिस्की और एक लाख अठारह हजार रुपये नकद बरामद किए। आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र लातुरी राम निवासी सहारन गुरद जिला अलीगढ़ आंध्र प्रदेश तेली बस्ती बारी ब्राह्मणा के रूप में हुई है जो अपनी दुकान से आम जनता को अवैध शराब बेच रहा था।
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और अवैध शराब के साथ-साथ नकद राशि भी जब्त कर ली गई है। बारी ब्राह्मणा पुलिस स्टेशन में आबकारी अधिनियम की धारा 48 के तहत मामला संख्या 01 2026 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA