शहीद बशीर अहमद के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा-डीआइजी शिव कुमार शर्मा
कठुआ, 03 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के डीआइजी शिव कुमार शर्मा आइपीएस के साथ एसएसपी कठुआ शोबित सक्सैना आइपीएस, एसपी ऑपरेशन बिलावर औमेर, एसडीपीओ पूर्वी जम्मू शीजान भट्ट और थाना प्रभारी छन्नी हिम्मत मोहम्मद सादिक ने चन्नी हिम्मत जम्मू में शहीद हेड कांस्टेबल बशीर अहमद के घर का दौरा किया। जिन्होंने कोग मंडली बिलावर मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी और शहीद के परिजनों से मुलाकात की।
डीआइजी जेएसके रेंज ने कहा कि शहीद हेड कांस्टेबल बशीर अहमद बहादुर आदमी थे और जम्मू-कश्मीर पुलिस उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगी और उनकी शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। डीआइजी जेएसके रेंज ने शहीद के परिवार को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। इसके अलावा जेएसके रेंज के डीआइजी भी सैन्य अस्पताल एमएच सतवारी गए और उसी मुठभेड़ में घायल हुए एएसआई नियाज से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा और हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया। डीआइजी जेएसके रेंज ने उनसे कहा कि उन्हें गर्व है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में बहादुर लोग काम कर रहे हैं और हम हर मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया