पुंछ की नियंत्रण रेखा के पास मिली बारूदी सुरंग, बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया
Aug 26, 2024, 17:06 IST
मेंढर, 26 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सोमवार को सेना के गश्ती दल ने एक बारूदी सुरंग का पता लगाया जिसके बाद में बम निरोधक दस्ते ने इस जंग लगी बारूदी सुरंग को निष्क्रिय कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि उपजिला मेंढर के बालाकोट सेक्टर में सीमा बाड़ के पास अग्रिम गांव में सुबह करीब 11 बजे सेना के गश्ती दल ने बारूदी सुरंग देखी। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया और नियंत्रित विस्फोट में बारूदी सुरंग को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता / बलवान सिंह