आरएस पुरा बाजार एसोसिएशन ने तहसील गेट खोलने की मांग की

 

जम्मू,, 16 दिसंबर (हि.स.)। आरएस पुरा बाजार एसोसिएशन के प्रधान सचिन चोपड़ा की अध्यक्षता में एसडीएम से मुलाकात की गई और तहसील बाजार का गेट खोलने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि तहसील और एसडीएम कार्यालय में आने के लिए लोगों को दूसरे मार्ग से आना-जाना पड़ रहा है जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इससे बाजार के दुकानदारों के कामकाज पर भी असर पड़ रहा है। एसोसिएशन ने प्रशासन से अनुरोध किया कि गेट खोलकर जनता और दुकानदारों की समस्याओं का समाधान किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता