सांबा में एसीबी ने पटवारी को पकड़ा, 35 लाख रुपये बरामद
सांबा, 4 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को लोक सेवक सुनील कुमार पटवारी, पटवार हलका दादुई, तहसील एवं जिला सांबा के खिलाफ शिकायतकर्ता से अवैध रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का मामला दर्ज किया है।
एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि आरोपी लोक सेवक ने शिकायतकर्ता के आवेदन पर तहसीलदार सांबा द्वारा गिरदावरी में सुधार के संबंध में मांगी गई रिपोर्ट तैयार करने के लिए शिकायतकर्ता से 1,00,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
हालांकि इसमें कहा गया है कि बातचीत के बाद उक्त पटवारी ने आवश्यक कार्य करने के लिए शिकायतकर्ता से 1,00,000 रुपये के बजाय 80,000 रुपये लेने पर सहमति व्यक्त की है। शिकायतकर्ता उक्त पटवारी को भुगतान के लिए तय की गई 80,000 रुपये की राशि में से 20,000 रुपये की रिश्वत राशि का प्रबंध कर सका। चूँकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने आरोपी लोक सेवक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से संपर्क किया।
शिकायत प्राप्त होने पर एक गोपनीय सत्यापन किया गया जिससे संबंधित लोक सेवक द्वारा रिश्वत की माँग की पुष्टि हुई और तदनुसार, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत प्राथमिकी संख्या 19/2025 के तहत पुलिस स्टेशन एसीबी जम्मू में मामला दर्ज किया गया और जाँच शुरू की गई।
प्रवक्ता ने कहा कि जाँच के दौरान एक जालसाज़ दल का गठन किया गया। दल ने सफलतापूर्वक जाल बिछाया और आरोपी लोक सेवक को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि माँगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। एसीबी दल ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जालसाज़ दल से जुड़े स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में उसके कब्जे से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई।
बयान में कहा गया है कि इसके अलावा उनके निजी वाहन की तलाशी के दौरान 35 लाख रुपये से अधिक की भारी नकदी भी बरामद/जब्ती की गई इसके अलावा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी लोक सेवक के आवासीय घर की भी तलाशी ली गई। बयान में आगे कहा गया है कि तत्काल मामले की आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA