आरआर स्वैन को 1 नवंबर से पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार

 


श्रीनगर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। दिलबाग सिंह के इस महीने के अंत में सेवानिवृत होने के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को वर्तमान विशेष महानिदेशक जम्मू-कश्मीर आरआर स्वैन (आईपीएस) को राज्य के पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार स्वैन वर्तमान में सीआईडी के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं और उन्हें 1 नवंबर से इस पद का अतिरिक्त प्रभार लेने के लिए कहा गया है।

आदेश में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से आरआर स्वैन आईपीएस, जो वर्तमान में विशेष महानिदेशक सीआईडी, जम्मू और कश्मीर के पद पर तैनात हैं, नवंबर 2023 से अपने मौजूदा प्रभार के अलावा प्रभारी पुलिस महानिदेशक के रूप में भी कार्य करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल