वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण आरएफआईडी कार्ड की समय अवधि में किया बदलाब

 

कटरा, 22 दिसंबर (हि.स.)। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण आरएफआईडी कार्ड की समय अवधि में बदलाव किया गए। बदलाव के तहत अब श्रद्धालुओं को यात्रा आरएफआईडी कार्ड लेने के 10 घंटे के भीतर बाणगंगा ताराकोट सहित हैलीपैड जैसे प्रवेश द्वार पार करने होंगे अन्यथा उनका आरएफआईडी कार्ड अवैध माना जाएगा।

वहीं श्राइन बोर्ड द्वारा जारी आदेश के तहत आरएफआईडी कार्ड यात्रा मार्ग पर प्रवेश करने के बाद 24 घंटे तक वैष्णो देवी भवन पर नमन हेतु मान्य होंगे। इससे पहले आरएफआईडी कार्ड लेने से 12 घंटे तक यात्रा मार्ग पर प्रवेश हेतु मान्य होता था पर श्राइन बोर्ड द्वारा हाल ही में निकाले गए आदेश के तहत अब आरएफआईडी कार्ड 10 घंटे तक ही मान्य होंगे।

वहीं श्राइन बोर्ड द्वारा पिछले दिनों निकाले गए आदेश के तहत यात्रा आरएफआईडी काऊंटर के समय में भी बदलाव किया गया था। इस बदलाव के तहत ताराकोट काऊंटर पर 24 घंटे आरएफआईडी कार्ड उपलब्ध हो रहा है जबकि रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजे तक आरएफआईडी कार्ड सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। वहीं ऑनलाइन बुकिंग करवा कर कटड़ा पहुंचे श्रद्धालु बाणगंगा काऊंटर पर रात के समय भी आरएफआईडी कार्ड हासिल कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA