जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में अध्यक्ष के अभाव से परिणामों में असमंजस
Jan 11, 2026, 14:24 IST
जम्मू,, 11 जनवरी (हि.स.)।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में अध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण छात्रों के परिणामों को लेकर असमंजस बढ़ गया है। लंबे समय से बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने से अभिभावक और शिक्षक नाखुश हैं। उनका कहना है कि पूर्णकालिक अध्यक्ष के अभाव में परीक्षाओं के परिणाम और आगे की शैक्षिक प्रक्रियाओं में देरी छात्रों के लिए चिंता का विषय बन गई है।
अभिभावकों और शिक्षकों ने बोर्ड पर दबाव डालते हुए चेतावनी दी है कि जल्द निर्णय न लिया गया तो छात्रों और उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही अध्यक्ष नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता