जम्मू को बांग्लादेशी व रोहिंग्यों मुक्ति करने का संकल्प -शिवसेना

 

जम्मू, 02 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर इकाई ने जम्मू-कश्मीर को अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्यों मुक्त बनाने के अपने संकल्प के तहत 'मै भारतीय - मेरा भारत महान' अभियान शुरू किया । पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के दल‌ ने जम्मू के इंदिरा चौक, बस अड्डा, डोगरा चौक पर लगी रेहड़ी व फड़ी वालों समेत संदिग्ध लोगों के आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्रों की जांच की गई।

बंगलादेश व रोहिंग्या होने का शक होने व‌ कोई पहचान पत्र नहीं मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई के लिए पूरी जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन के साथ सांझा की गई। वही पहचान सही पाए जाने पर रेहड़ी-फडी पर 'मै भारतीय, मेरा भारत महान के स्टीकर चिपकाए गए।

साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि सामरिक रूप से अति संवेदनशील जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से डेरा डाले बांग्लादेशी, रोहिंग्यों की सख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

विदेशी नाम पर कालौनी बसाने के प्रयास हो रहे हैं। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जो देश व प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे की घंटी है। ‌साहनी ने कहा रोहिंग्या व बांग्लादेशी पूर्ण मुक्ति तक उनका यह अभियान जारी रहेगा।

साहनी ने आम लोगों से भी सहयोग व संबधित जानकारियां सांझा करने की अपील की है। साहनी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिल रहे सहयोग की सराहना की है। इस मौके पर विकास बख्शी, संजीव कोहली, राज सिंह, राजू कपूर, आदित्य महाजन, जसबीर सिंह, धीरज कोहली समेत कई पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता