आरक्षण की फाइल राजभवन में मंजूरी का इंतजार: तनवीर सादिक
श्रीनगर 26 दिसंबर(हि.स.)। विधायक जदीबल तनवीर सादिक ने शुक्रवार को कहा कि कैबिनेट ने आरक्षण मुद्दे पर लगभग 25 दिन पहले ही निर्णय ले लिया है और फाइल मंजूरी के लिए राजभवन को भेज दी गई है।
मीडिया से बात करते हुए तनवीर ने कहा कि कई युवाओं को इस विकास के बारे में जानकारी नहीं होगी और स्पष्ट किया कि आरक्षण को तर्कसंगत बनाना पार्टी के घोषणापत्र का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि हमने अपना काम पहले ही कर दिया है।
फैसला कैबिनेट ने ले लिया है और राजभवन को भेज दिया है।
तनवीर ने सभी हितधारकों से एक साथ आने और राजभवन से आरक्षण फ़ाइल को जल्द से जल्द मंजूरी देने का आग्रह करने की अपील की ताकि सरकार निर्णय को लागू कर सके। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस मुद्दे पर कुछ गलतफहमी है जिसे दूर करने की जरूरत है। फाइल राजभवन के पास है और यह उन पर निर्भर करता है कि वे कितनी जल्दी कार्रवाई करते हैं। हमारा अनुरोध है कि इसे बिना किसी देरी के मंजूरी दी जानी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता