रैना पहुंचे बफलियाज, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, दिया न्याय का आश्वासन
जम्मू, 29 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने बफलियाज के टोपी पीर इलाके का दौरा किया और वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश रैना, डीडीसी सुरनकोट एडवोकेट सोहेल मलिक, डीडीसी थानामंडी कयूम मीर, भाजपा नेता अज़हर मन्हास, महताब बुखारी भी रैना के साथ थे। बाद में रविंद्र रैना ने भाजपा नेताओं के साथ सुरनकोट अस्पताल और आर्मी अस्पताल पोथा का दौरा किया और घायलों से मुलाकात की।
रैना ने वरिष्ठ सेना कमांडर से भी मुलाकात की, सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की और पीड़ित परिवारों के लिए पर्याप्त मुआवजे का अनुरोध किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो क्षति हुई है उसकी भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पूरा प्रकरण दिल दहला देने वाला है और हम पूरी तरह से लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश टोपी पीर के निवासियों के समर्थन में है और केंद्रीय रक्षा मंत्री ने स्वयं इस क्षेत्र का दौरा किया है और बताया है कि गलत काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है और कहा कि कोई भी निकाय सबसे ऊपर नहीं है।
रैना ने कहा कि कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है। मानवता की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसे अदालत से बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि यह लोगों के लिए कठिन समय है और हम न्याय मिलने तक लोगों के साथ खड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान