रविंद्र रैना ने कुलगाम के नूराबाद में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया

 


जम्मू, 10 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के धमाल हांजीपोरा के नूराबाद में सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए रैना ने नूराबाद के लोगों को उनके प्रति प्यार और समर्थन दिखाने के लिए धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि वह हमेशा आम लोगों की सेवा में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने अपने संबोधन में अफसोस जताया कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी नेताओं ने हमेशा इस क्षेत्र में 'पुल' बनाने के झूठे वादे के साथ जनता को गुमराह किया, परन्तु मोदी सरकार ने इस पल को 20 करोड़ रुपये की लागत से उपहार में दिया था। पहले भी फंड मिलता था, लेकिन गरीबों का वह पैसा निहित स्वार्थी तत्वों ने लूट लिया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर व्यक्ति के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया है जो गरीबों और जरूरतमंदों के लिए अभिशाप साबित हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के पूरे लॉक डाउन अवधि के दौरान और उसके बाद भी, मोदी सरकार ने हर गरीब को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया है और अगले पांच वर्षों में भी ऐसा करना जारी रहेगा। मोदी सरकार हर क्षेत्र में जरूरतमंदों को सैकड़ों मुफ्त घर दे रही है, लेकिन पहले की सरकारों ने अपने चुने हुए लोगों को कुछ ही घर दिए।

रैना ने कहा, 'नेकां, कांग्रेस, पीडीपी सरकार ने गुज्जर-बकरवाल समुदाय के वोटों का फायदा उठाने के बावजूद उन पर वर्षों तक बहुत अत्याचार किए। मोदी सरकार ने सभी गुज्जर-बकरवालों को उनका उचित अधिकार दिया। कांग्रेस, एनसी, पीडीपी ने भावनाओं के साथ खेला और लोगों को कभी भी सही चीजें नहीं दीं। उनके सांसद कभी मैदान में नहीं आये, केवल गरीबों के वोट पर मौज किये। अब जनता उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।

8/बलवान