एचआईवी/एड्स पर जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

 


कठुआ, 12 दिसंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज मढ़हीन के रेड रिबन क्लब और ईवीएस विभाग ने एचआईवी/एड्स के बारे में छात्रों को शिक्षित करने और जन स्वास्थ्य जागरूकता पहलों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय एड्स का अंत, सशक्त बनाना, शिक्षित करना, कार्य करना था। कार्यक्रम का आयोजन प्रो. (डॉ.) अनुपमा गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने जीवंत रंगों, रचनात्मक पैटर्न और प्रभावशाली संदेशों का उपयोग करते हुए एचआईवी की रोकथाम, उपचार, करुणा, समावेश और नियमित जांच के महत्व जैसे विषयों को दर्शाया। कई रंगोली डिजाइनों में रेड रिबन के वैश्विक प्रतीक को प्रमुखता से दर्शाया गया, जो एचआईवी से पीड़ित लोगों के साथ एकजुटता को मजबूत करता है। इस कार्यक्रम में पांच समूहों ने भाग लिया जिनमें से प्रत्येक समूह में तीन छात्र थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समूह 1 ने, द्वितीय स्थान समूह 2 ने और तृतीय स्थान समूह 4 ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का कुशल समन्वय रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. बलविंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम का निर्णायक प्रोफेसर संदीप चैधरी, डॉ. मुनीशा देवी और डॉ. शालू रानी ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर मनु सैनी, डॉ. रीमी वर्मा, डॉ. प्रीति और प्रोफेसर चरण भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया