राणा ने अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के समुदायों की जमीनी चिंताओं की समीक्षा की

 


जम्मू, 11 जनवरी (हि.स.)। जल शक्ति, वन पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण और जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों के साथ पेयजल, आवास, सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आजीविका से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

अंतर-विभागीय समन्वय और जमीनी स्तर पर योजना बनाने पर जोर देते हुए उन्होंने अंतिम छोर तक सेवाएं पहुंचाने के लिए समयबद्ध समाधान और मजबूत निगरानी का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया