राणा सहित अन्यों ने शेर-ए-कश्मीर के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 


श्रीनगर, 05 दिसंबर (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री जावेद अहमद राणा ने शुक्रवार को शेर-ए-कश्मीर शेख मुहम्मद अब्दुल्ला को उनकी 120वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर राणा ने जेकेएनसी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, विधानसभा अध्यक्ष ए.आर. राठौर, सांसद रमजान चैधरी, मंत्री जावेद अहमद डार और विधायकों के साथ शेख अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संदेश में मंत्री ने शेख अब्दुल्ला को एक प्रखर राजनेता और परिवर्तनकारी नेता बताया जिनके योगदान ने जम्मू-कश्मीर के सामाजिक और राजनीतिक ताने-बाने पर अमिट छाप छोड़ी है। शेख अब्दुल्ला के दूरगामी सुधारों पर प्रकाश डालते हुए मंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में शुरू किए गए क्रांतिकारी भूमि सुधारों ने क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक ढांचे को मौलिक रूप से बदल दिया। इन सुधारों ने सदियों पुरानी सामंती व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया तथा हाशिये पर पड़े और वंचित समुदायों के बड़े हिस्से को सशक्त बनाया, जो लंबे समय से समाज के हाशिये पर रह रहे थे। राणा ने इस बात पर जोर दिया कि इन उपायों ने न केवल आर्थिक समानता को बढ़ावा दिया, बल्कि आम लोगों के लिए अधिक सम्मान, भागीदारी और अवसर का मार्ग भी प्रशस्त किया। उन्होंने आगे कहा कि न्याय, समानता और लोकतांत्रिक सशक्तिकरण के सिद्धांतों के प्रति शेख अब्दुल्ला की अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों तक गूंजती रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया