रामबन पुलिस ने मवेशी तस्करी मामले में अपराध की कमाई के तौर पर 5.60 लाख की संपत्ति जब्त की

 

रामबन, 27 दिसंबर (हि.स.)। रामबन पुलिस ने मवेशी तस्करी और अवैध रूप से धन कमाने के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए रामबन जिले के रामसू पुलिस स्टेशन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत 5 60 497 की संपत्ति जब्त की है।

यह जब्ती रामबन पुलिस द्वारा मवेशी तस्करी पर अंकुश लगाने और इस तरह की संगठित आपराधिक गतिविधियों का समर्थन करने वाले वित्तीय नेटवर्क को नष्ट करने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 के तहत रामसू पुलिस स्टेशन में दर्ज मामलसा सख्या 63 2025 की जांच के आधार पर की गई है। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने मवेशी तस्करी में लगातार शामिल होकर अनुपातहीन संपत्ति जमा कर ली थी।

आगे की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी द्वारा खरीदा गया वाहन सीधे तौर पर इन अवैध गतिविधियों से प्राप्त धन से जुड़ा हुआ था। तथ्यों की पुष्टि होने पर रामसू पुलिस ने सक्षम न्यायालय में याचिका दायर कर औपचारिक अपील प्राप्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता