रामबन जिला पुलिस ने नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम (सीएपी) के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया
रामबन, 25 दिसंबर (हि.स.)। रामबन जिला पुलिस ने आज नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम सीएपी के तहत क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना और स्वस्थ एवं सकारात्मक गतिविधियों में भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। रामबन जिले भर से कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं जो नॉकआउट प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है।
उद्घाटन मैच एफबी स्पोर्ट्स बनिहाल और खान ब्रदर्स बनिहाल के बीच खेला गया जिससे टूर्नामेंट की उत्साहपूर्ण शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह में 84वीं बटालियन के कमांडेंट श्री एन. रणबीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे जबकि पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और वर्तमान में जेकेसीए के मुख्य चयनकर्ता समीर मलिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में नागरिक समाज के सदस्य सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी और पुलिस शहीदों के परिवारों के परिजनों ने भाग लिया। यह टूर्नामेंट अरुण गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है और इसकी देखरेख श्री मुजीबुर रहमान जॉकलेट पुलिस स्टेशन एसएसपी रामबन डीएसपी डीएआर रामबन कुलदीप कुमार और जिला युवा सेवा विभाग के इंस्पेक्टर संजय मनहास कर रहे हैं। जिला युवा सेवा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA