राजीव शर्मा ने खौड़ और सुरेंद्र भगत ने मढ़ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया
Sep 12, 2024, 21:28 IST
जम्मू, 12 सितंबर (हि.स.)। जम्मू जिले की खौड़ विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजीव शर्मा ने नामांकन भरा। इससे पूर्व नामांकन रैली भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से निकाली गई। इसमें पूर्व सांसद शमशेर सिंह मन्हास, और पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए।
इसी बीच सुरेंद्र भगत ने मढ़ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। मढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार सुरेंद्र भगत ने नामांकन भरा। इस अवसर पर भाजपा के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा