राजीव जसरोटिया ने सहार पंचायत में की जनसभा
कठुआ, 17 सितंबर (हि.स.)। जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव जसरोटिया का चुनाव प्रचार लगातार जारी है। रोजाना दर्जनों बैठक कर वह लोगो की समस्या सुन रहे हैं।
मंगलवार को राजीव जसरोटिया ने सहार पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में कठुआ में जो विकास कार्य करवाए हैं उसे जनता भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ नेता हूं । और भली भांति जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की समस्या से अवगत हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को काफी लाभ मिला है। और आगे बहुत सारा लाभ मिलेगा, प्रधानमंत्री हमेशा गरीबों के बारे में सोचते हैं और भाजपा देश में राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। हमारे कार्यकर्ता दिन-रात चुनाव प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री देश के चौमुखी विकास के लिए वचनबद्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया