राजीव जसरोटिया ने पुष्पवर्षा कर जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त किया
कठुआ, 13 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद कठुआ जिला की पांच सीटें भाजपा के खेमे में आईं हैं जबकि एक सीट पर आजाद उम्मीदवार ने बाजी मारी है। वही जीते हुए उम्मीदवार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसी क्रम में कठुआ का नया जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए राजीव जसरोटिया ने धन्यवाद जसरोटा नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राजीव जसरोटिया और उनकी धर्मपत्नी ने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
रविवार को जसरोटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव जसरोटिया ने धन्यवाद जसरोटा नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें जसरोटा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों से हजारों की संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए। इस अवसर पर राजीव जसरोटिया और उनकी धर्मपत्नी ने जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया। अपने भाषण में राजीव जसरोटिया ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी जीत जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जीत है, जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से उन पर विश्वास व्यक्त कर उन्हें भारी मतों से जीत हासिल करवाई है इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। उन्होंने कहा कि अगर जसरोटा के लोगों का उन्हें प्यार नहीं मिला होता तो आज वह विधायक ना होते। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें भारी मतों से जीत हासिल करवाई है इसी प्रकार वह भी लोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगे और जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल जम्मू कश्मीर में सरकार भाजपा की नहीं बनी है जिसके चलते वह विपक्ष में बैठकर जसरोटा के मुद्दों को हल करवाने का प्रयास करेंगे। वही इस कार्यक्रम में फूल वर्ष के दौरान राजीव जसरोटिया पर बने डोगरी गाने पर उनके समर्थक खूब थिरके, सभी ने अपने-अपने तरीके से खुशी व्यक्त की। वहीं जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया