राजीव जसरोटिया ने जसरोटा सीट से और गारू राम भगत ने सुचेतगढ़ सीट से नामांकन भरा
जम्मू, 11 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घारू राम भगत ने बुधवार अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह भाजपा कार्यकताओं के साथ रिटर्निंग अफसर कार्यालय तक गए, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं विधानसभा क्षेत्र जसरोटा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजीव जसरोटिया ने बुधवार को पार्टी के केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी तरुण चुग की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। राजीव जसरोटिया का नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुबह से ही हजारों समर्थक उनके आवास पर पहुंचने लगे । कार्यालय में उनका काफिला विभिन्न इलाकों से गुजरा और हर जगह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नारे लग रहे थे, वहीं पार्टी के झंडे भी लहराते नजर आ रहे थे।
राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग ने जोर देकर कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर की जनता अभूतपूर्व विकास देखेगी। घोषणापत्र के वादों का जिक्र करते हुए तरुण चुग ने कहा, मोदी जी के आश्वासन के अनुसार जम्मू-कश्मीर में नए घर बनाए जाएंगे और अटल आवास योजना के तहत बिना जमीन वालों को जमीन आवंटित की जाएगी। बुजुर्गों और विधवाओं को सालाना 36,000 रुपये की पेंशन दी जाएगी और 'मां सम्मान योजना' के तहत हर घर की सबसे बुजुर्ग महिला को 18,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हर साल दो मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा