रैली निकाल स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

 


कठुआ, 04 अगस्त (हि.स.)। राजकीय उच्च विद्यालय सैडा में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्य अध्यापिका सुषमा कुमारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सैडा गांवों में रैली का आयोजन किया गया

इस रैली में मुख्याध्यापिका के साथ सभी छात्रों एवं अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह रैली विद्यालय परिसर से लेकर सैडा गांव तक निकाली गई इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। इसी बीच सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी गई, जिसमें सभी छात्रों और अध्यापकों ने अपने घर, परिवार, गाँव और शहर आदि को स्वच्छ रखने के लिए अपना पूरा योगदान देने की शपथ ली। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय परिसर को पूरी तरह से स्वस्थ रखने का सभी ने प्रण लिया और सबने इसमें अपना पूरा योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह