क्विज प्रतियोगिता और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया

 


जम्मू, 6 अगस्त (हि.स.)। चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जीजीएम साइंस कॉलेज की एनएसएस और एनसीसी इकाइयों ने स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय नायकों विषय पर केंद्रित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और भारत के समृद्ध इतिहास के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम में जीजीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने भाग लिया। प्रो. गुप्ता ने छात्रों को शैक्षिक और राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और इतिहास पर अंतर्दृष्टि साझा की।

प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय नायकों के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। मोक्षी, तनिश और उज्ज्वल की टीम ने असाधारण ज्ञान और त्वरित सोच का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। क्विज़ का निर्णय बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रो. किरण बाला और पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्रमुख प्रो. आरती ने किया।

क्विज़ के अलावा कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान भी शामिल था जिसमें राष्ट्रीय जिम्मेदारी और नागरिक कर्तव्य के रूप में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया। बौद्धिक जुड़ाव और सामुदायिक सेवा के इस संयोजन ने छात्रों को एक समग्र अनुभव प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट डॉ. देविंदर कुमार शर्मा और डॉ. शफिया सलीम, एसोसिएट एनसीसी अधिकारी (एएनओ) और डॉ. राहुल कैत और डॉ. नेहा शर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (पीओ) द्वारा किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह