प्रबंधन में पीएचडी पुरस्कार के लिए अर्हता प्राप्त की
जम्मू, 22 सितंबर (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, एसएमवीडीयू के स्कूल ऑफ बिजनेस में शोधार्थी रोहित कुमार सिंह ने प्रबंधन में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी यानि पीएचडी की डिग्री सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। एसएमवीडीयू के स्कूल ऑफ बिजनेस में संकाय सदस्य प्रो. सुप्रण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में उन्होंने इस उपाधि के लिए योग्यता घोषित कर दी है। सिंह ने कॉर्पोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज एंड परफॉर्मेंस ऑफ बैंक्स: एम्पिरिकल एविडेंस फ्रॉम इंडिया पर एक अनुभवजन्य विश्लेषण किया।
सिंह का शोध एबीडीसी इंडेक्सिंग के आधार पर ए और बी श्रेणियों में और स्पोपज़ इंडेक्सिंग के तहत क्यो1 श्रेणी में रैंक किए गए उच्च-प्रभाव कारक अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुआ है। इसके अतिरिक्त, रोहित कुमार सिंह ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने शोध कार्य प्रस्तुत किए हैं। वर्तमान में वे मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर, राजस्थान में सहायक प्रोफेसर (प्रबंधन) के रूप में कार्यरत हैं। वे अपने शोध यात्रा के दौरान आवश्यक संसाधनों और अटूट समर्थन के लिए एसएमवीडीयू के स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रति अपना हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।
एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रगति कुमार, प्रबंधन संकाय के डीन प्रोफेसर (डॉ.) आशुतोष वशिष्ठ, स्कूल ऑफ बिजनेस की प्रमुख प्रोफेसर (डॉ.) ज्योति शर्मा और अन्य समिति सदस्यों ने रोहित कुमार सिंह को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा