लित्तर नाका चेकिंग में पुलवामा पुलिस ने ट्रक से पकड़ी हेरोइन
Jan 6, 2026, 17:51 IST
जम्मू,, 06 जनवरी (हि.स.)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलवामा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लित्तर क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें 263 ग्राम हेरोइन जैसी मादक पदार्थ बरामद की गई जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
ट्रक चालक की पहचान आथर मकबूल गनई पुत्र मकबूल अहमद गनई निवासी वाघामा बिजबिहाडा के रूप में हुई है जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता