कठुआ में 580 बूथों पर पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू
कठुआ, 21 दिसंबर (हि.स.)। डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने रविवार को कठुआ स्थित सरकारी महात्मा गांधी बाल एवं प्रसूति अस्पताल में बच्चों को पोलियो की बूँदें पिलाकर पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने जिले भर में चलाए जा रहे तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आज 580 संस्थागत बूथों के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा, जबकि बूथ आधारित अभियान के दौरान छूट जाने वाले बच्चों को कवर करने के लिए 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा। सामुदायिक भागीदारी पर जोर देते हुए उपायुक्त ने माता-पिता और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को निकटतम टीकाकरण केंद्रों पर ले जाएं और घर-घर जाकर टीकाकरण करने वाली टीमों के साथ सहयोग करें ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए।
वहीं निदेशक ने आगे बताया कि तीन दिवसीय अभियान के दौरान लगभग 92,000 बच्चों को लक्षित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मोबाइल टीमों, ट्रांजिट टीमों और पर्यवेक्षी कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ, विशेष रूप से चिन्हित उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए समर्पित प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में एडीसी विश्वजीत सिंह, कठुआ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय रैना, डॉ. नीरज नागपाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वासना, पैरामेडिकल स्टाफ, फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मी और बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया