चड़वाल और दयालाचक में जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित
कठुआ 13 जून (हि.स.)। एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह ने शुक्रवार को चड़वाल और दयालाचक में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। शिविर में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियरों ने भाग लिया।
शिविर के दौरान स्थानीय निवासियों ने कार्यस्थलों पर जल निकासी और सफाई संबंधी समस्याओं के बारे में चिंता जताई। एसडीएम ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिए, जिसमें धूल से संबंधित समस्याओं को कम करने के लिए हर दिन पानी का छिड़काव सुनिश्चित करना शामिल है। एसडीएम के हस्तक्षेप से स्थानीय निवासियों को राहत मिली है जो चल रहे निर्माण कार्य के कारण कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि वे निर्देशों को लागू करेंगे और क्षेत्र में समग्र कार्य स्थितियों में सुधार करेंगे। लोक शिकायत निवारण शिविर स्थानीय निवासियों की चिंताओं को दूर करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए एसडीएम की प्रतिबद्धता का प्रमाण है कि विकास कार्यों का क्रियान्वयन इस तरह से किया जाए कि जनता को कम से कम असुविधा हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया