बनिहाल में जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Dec 24, 2025, 18:36 IST
बनिहाल, 24 दिसंबर (हि.स.)।
बनिहाल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज बनिहाल में जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए एक पुतला जलाने की कोशिश की।
सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बनिहाल शहर में इकट्ठा हुए और उन्होंने प्रशासन की बेरोजगारी महंगाई और युवाओं से जुड़े मुद्दों को हल करने में विफलता पर कड़ी नाराजगी जताई। विरोध प्रदर्शन के तहत कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का प्रतीक एक पुतला जलाने की कोशिश की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA