क्षेत्रीय हिंसा को लेकर पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ विरोध रैली
जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिम्पल ने रविवार को जानीपुर हाई कोर्ट रोड पर एक जोरदार विरोध रैली का नेतृत्व किया जिसमें पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़ी हालिया हिंसा और आतंकवादी हमलों की निंदा की गई। पाकिस्तान और बांग्लादेश के पुतले जलाकर की गई इस रैली का आयोजन कुकरनाग, अनंतनाग में तीन भारतीय जवानों की हत्या और किश्तवाड़, राजौरी, पुंछ और अन्य जगहों पर हाल ही में हुए हमलों के विरोध में किया गया था।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए डिम्पल ने तीन बहादुर जवानों की शहादत और पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा कई लोगों को घायल किए जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ों पर प्रकाश डाला और भारत सरकार से निर्णायक प्रतिक्रिया की मांग की। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक सहित सैन्य कार्रवाई शुरू करने और जम्मू-कश्मीर की सीमा और नियंत्रण रेखा का दौरा करने का आग्रह किया।
उन्होंने भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि छह सौ प्रशिक्षित पाकिस्तानी एसओजी कमांडो और बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) के सदस्य जम्मू क्षेत्र के डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, राजौरी, कठुआ, उधमपुर, बसोली और राम नग jiर में घुसपैठ कर चुके हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले पचास दिनों में जम्मू में पंद्रह बड़े आतंकी हमले हुए हैं जिसके परिणामस्वरूप साठ दिनों में पचास से अधिक सुरक्षा बल और नागरिक शहीद हुए हैं।
उन्होंने सवाल किया कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू युद्ध का मैदान क्यों बन गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने हिंदू मंदिरों, घरों और व्यवसायों पर हमलों सहित बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित अत्याचारों की भी निंदा की और क्षेत्र में भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह