बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में कठुआ में प्रदर्शन
कठुआ, 24 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार को जिला कठुआ के कालीबड़ी चौक पर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और राजनीतिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रदर्शन में विधायक राजीव जसरोटिया, भारत भूषण सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह विरोध प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त आह्वान पर किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों की कड़ी निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस विषय पर संज्ञान लेने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हो रही घटनाएं अत्यंत चिंताजनक हैं और भारत सरकार को कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप कर उनके अधिकारों और सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए। विधायकों और भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन किसी भी देश में स्वीकार्य नहीं है और भारत हमेशा दुनिया भर में पीड़ित हिंदुओं की आवाज उठाता रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से रखा जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया