सांबा के मुख्य चौक पर श्राइन बोर्ड के खिलाफ विरोध

 

जम्मू,, 17 दिसंबर (हि.स.)।

जिला सांबा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हिंदू समाज के हितों और धार्मिक आस्था पर हो रहे कथित आघात के विरोध में मुख्य चौक सांबा में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और कहा कि धार्मिक आस्थाओं से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और प्रशासन से मामले में उचित कदम उठाने की मांग की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता