जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर की संपत्ति कुर्क
पुंछ, 2 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को पुंछ जिले की मंडी तहसील में पाकिस्तान स्थित एक आतंकी सरगना की अचल संपत्ति जब्त कर ली। जब्त की गई संपत्ति 6 कनाल और 13.5 मरला (लगभग 39,528 वर्ग फुट) की है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 13.36 लाख रुपये है। यह संपत्ति सुल्तान लोन के पुत्र जमाल लोन उर्फ जमाला की है।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के चैंबर कनारी गांव का निवासी जमाल लोन सीमा पार से आतंकी सरगना के रूप में काम कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पहले पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भाग गया था। तब से वह देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए हानिकारक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। कानूनी प्रक्रिया से लगातार बचने के कारण अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया था।
पुंछ पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार करने के कई प्रयासों के बावजूद लोन फरार रहा। अधिकारियों ने बताया कि इसके चलते अदालत ने उनकी अचल संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं और दस्तावेज़ीकरण को पूरा करने के बाद राजस्व विभाग के समन्वय से कुर्की आदेश को क्रियान्वित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता