अनंतनाग में एक आतंकी सहयोगी की संपत्ति जब्त

 




अनंतनाग, 13 जून (हि.स.)। पुलिस ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक आतंकी सहयोगी की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई आतंकवाद से लड़ने और इन नापाक गतिविधियों को सक्षम करने वाले सहायक ढांचे को बाधित करने के लिए की गई है।

पुलिस ने कहा कि लोहार सेन्जी गडोले निवासी आतंकी सहयोगी रियाज अहमद भट के दो मंजिला आवासीय घर को कश्मीर के संभागीय आयुक्त के आदेश पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 25 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि यह घर एफआईआर संख्या 109/2023 से जुड़ा है, जो धारा 307 आईपीसी, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और पुलिस स्टेशन कोकरनाग के यूए(पी) अधिनियम की धारा 16, 18, 20, 38 और 39 के तहत दर्ज है।

पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के सहयोगियों की संपत्तियों को जब्त करने का उद्देश्य आतंकवादी अभियानों को वित्तपोषित करने और उन्हें सुविधा प्रदान करने की उनकी क्षमता को कमजोर करना है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत