गोरख नाथ जी मंदिर के स्थापना दिवस पर निकाली शोभा यात्रा

 


जम्मू, 3 मई (हि.स.)। गोरखा नगर स्थित गोरख नाथ जी मंदिर के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर गोरखा समाज ने स्थापना दिवस मनाने के लिए शोभा यात्रा का आयोजन किया। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में गोरखा समाज के पुरुष, महिलाएं और गोरखा नगर की आम जनता शामिल हुई और अपनी श्रद्धा अर्पित की और गुरु गोरख नाथ जी का आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर विभिन्न राजनितिक और सामाजिक हस्तियों ने भी शिरकत की जिसमें राजीव चाढ़क, प्रभारी जम्मू जिला, सुनील प्रजापति, अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा जेके यूटी, करुणा छेत्री, उपाध्यक्ष जम्मू दक्षिण और अन्य शामिल थे। शोभा यात्रा गुरु गोरख नाथ जी मंदिर से शुरू हुई और गोरखनाथ मंदिर की एक परिक्रमा की और फिर बावेवाली माता मंदिर की ओर बढ़ी। रास्ते में और बाघे बाहु चौक पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शोभा यात्रा वापस गुरु गोरख नाथ जी मंदिर पहुंची।

शोभा यात्रा का आयोजन गोरखा समाज के अध्यक्ष करुणा छेत्री, मनीष छेत्री और उनकी टीम तथा गोरख नगर मंदिर के व्यवस्थापकों की व्यवस्था में किया गया। सुनील प्रजापति ने इस अवसर पर जनता को बधाई दी और कहा कि हर साल यह दिन उच्च उत्साह और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान