चुनाव प्रचार में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू, विकास पर कोई बात नहीं

 


कठुआ, 02 सितंबर (हि.स.)। चुनाव प्रचार शुरू होते ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं। लेकिन विकास की बात कम आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला ज्यादा है।

वहीं जिला प्रशासन द्वारा चुनावी साक्षरता और जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ताकि वे अपना उम्मीदवार सोच समझ कर चुनें। ऐसे उम्मीदवार को वोट करें जो आपके क्षेत्र के विकास की बात करे। क्योंकि आज के दौर में लोगों को मात्र मूलभूत सुविधाओं की ही जरूरत रहती है। कमाना खाना अपनी मेहनत से होता है। जिला कठुआ की बात करें तो 6 विधानसभा क्षेत्रें में इस वक्त सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। पार्टीयों के उम्मीदवार एक दूसरे की निजी जिंदगी की बातें लोगों के सामने रख रहे हैं। लेकिन विकास की बात कोई नहीं कर रहा। युवा मतदाताओं या पहली बार मतदान करने वालों की बात करें तो शिक्षित मतदाता हमेशा उसी को मतदान करेगा जो उसकी मूलभूत सुविधाओं और विकास के हित में बात करेगा। उम्मीदवार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं, लेकिन उसका मतदान और मतदाताओं से कोई लेना देना नहीं है। क्योंकि आरोप प्रत्यारोप लगाने से देश का विकास नहीं होता है इससे मात्र प्रत्याशी अपनी भडास निकलते हैं। गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल के बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और पिछले दस वर्षों में विभिन्न दलों ने जनता हित के लिए क्या-क्या किया उसी के आधार पर जनता अपना उम्मीदवार चुनती है। वहीं अब उम्मीदवारों को भी चाहिए कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखते हुए प्रचार के दौरान उनके या उनकी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखे ना कि एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया