लेह के प्रधान जिला न्यायाधीश को एलएलएसए के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया

 

जम्मू, 31 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लेह को लद्दाख विधिक सेवा प्राधिकरण (एलएलएसए) के सदस्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता