प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात एक आंदोलन बन चुका है

 


जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता और पूर्व वाईस चेयरमैन , बलबीर राम रतन, ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के माध्यम से देशवासियों से संवाद स्थापित करते हैं। यह कार्यक्रम न केवल एक संवाद का माध्यम है, बल्कि देश के सामाजिक, सांस्कृतिक और विकास से जुड़े मुद्दों पर जनमानस को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास भी है।

बलबीर ने कहा कि 'मन की बात' के जरिए प्रधानमंत्री उन अनसुने नायकों, स्वदेशी प्रयासों और सामाजिक पहलों को सामने लाते हैं, जो देश को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। वे युवाओं, किसानों, वैज्ञानिकों, शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों के प्रयासों की सराहना करते हैं तथा उन्हें प्रेरित करते हैं। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नागरिकों का ध्यान आकर्षित करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संदेश स्पष्ट है — प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। 'मन की बात' एक प्रेरक मंच बन चुका है, जहाँ देश की सकारात्मकता और जनभागीदारी की मिसालें प्रस्तुत की जाती हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु नागरिकों को छोटे-छोटे प्रयासों के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

इसके अलावा, 'मन की बात' भारत की विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को भी दर्शता है। प्रधानमंत्री का संवाद जनता से सीधे जुड़ने का एक अनूठा प्रयास है, जिसमें वे न केवल अपनी बात रखते हैं, बल्कि देशवासियों की उपलब्धियों को भी गर्व के साथ साझा करते हैं।

बलबीर ने आगे कहा कि 'मन की बात' आज एक आंदोलन बन चुका है, जो देश को आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के सपने की ओर अग्रसर कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा