जम्मू पर्यटन और तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की
जम्मू, 21 सितंबर (हि.स.)। शनिवार को मूवमेंट कल्कि ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। इसमें गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा के दौरान जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देना और तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित तौर पर पाए जाने वाले पशु वसा से जुड़ा विवाद शामिल है।
सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रीतम शर्मा ने स्थानीय व्यवसायों पर इसके नकारात्मक प्रभाव पर जोर देते हुए अमित शाह से दरबार मूव को रोकने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। उन्होंने जम्मू में पर्यटन को बढ़ावा देने की अपील की और चेतावनी दी कि आगे की आर्थिक असफलताओं से व्यापारी इस क्षेत्र से बाहर जा सकते हैं।
बोर्ड के एक अन्य सदस्य विक्रम महाजन ने प्रसाद विवाद पर चिंता जताई और धार्मिक भावनाओं की रक्षा करने और प्रसाद की पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए गहन जांच की मांग की। मूवमेंट कल्कि ने इन महत्वपूर्ण सामाजिक और धार्मिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए अपने समर्पण पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा