बांदीपोरा में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी

 


बांदीपोरा, 14 जनवरी (हि.स.)।

बांदीपोरा की उपायुक्त इंदु कंवल चिब ने आज सम्मेलन कक्ष में संबंधित अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जिले में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने बांदीपोरा के एस के स्टेडियम में मुख्य समारोह के साथ-साथ गुरेज और सुंबल उपमंडलों और अन्य अधिसूचित स्थानों पर आयोजित होने वाले समारोहों की तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों ने अध्यक्ष को बताया कि तैयारियां संतोषजनक ढंग से आगे बढ़ रही हैं लेकिन उपायुक्त ने समारोहों को और अधिक आकर्षक और प्रेरणादायक बनाने के लिए निरंतर सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने विभागों को बैठने की क्षमता और मौजूदा मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ध्वजारोहण शहनाई वादन परियों की परेड सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उचित बैठने और मंच की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

शैक्षणिक संस्थानों राष्ट्रीय सुरक्षा बल स्वयंसेवकों स्काउट्स एवं गाइड्स संगीतकारों और स्थानीय कलाकारों को शामिल करते हुए विषय-आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर जोर दिया गया। सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जांच और अंतिम रूप देने के लिए एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया।

उपायुक्त ने आर एंड बी एवं नगर पालिका अधिकारियों को सरकारी भवनों पुलों और गोल चक्करों की उचित रोशनी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्कूली बच्चों के लिए पर्याप्त परिवहन सुविधाएं।चिकित्सा एवं अग्निशमन सेवाएं पेयजल आपूर्ति ताप व्यवस्था और अपशिष्ट प्रबंधन के प्रभावी उपायों को सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि गणतंत्र दिवस पर बांदीपोरा में कार्यरत प्रमुख व्यक्तियों और संस्थानों को आमंत्रित और सम्मानित किया जाना चाहिए। इनमें भूवैज्ञानिक एवं पुरातत्व सर्वेक्षण ईपीएफओ सहकारी समितियों परिवार कल्याण संगठनों वन परिसीमन समितियों वन सीमांकन कार्यालय केएफटी के प्रधान चित्तरनार नागरिक सुरक्षा वार्डन और सैनिक बोर्ड के माध्यम से पूर्व सैनिकों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

बैठक में बांदीपोरा के वरिष्ठ पुलिस तो अधीक्षक 14वीं रेल बटालियन 13वीं रेल बटालियन 27वीं रेल बटालियन और सीआरपीएफ के कमान अधिकारी उपस्थित थे। सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन के कमांडेंट बांदीपोरा के अतिरिक्त उपायुक्त राजस्व सहायक आयुक्त आईसीडीएस एसीडी एसीपी के कार्यक्रम अधिकारी साथ ही अन्य संबंधित जिला और क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA