मॉम्स प्रतियोगिता के पोस्टर जारी किये
जम्मू, 26 जून (हि.स.)। जेडी इवेंट्स व प्रोडक्शन द्वारा 30 जून को जम्मू में सुपर मॉम्स प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसे लेकर बुधवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी, समाजसेवक व वरिष्ठ पत्रकार सोहेल काजमी तथा भाजपा की जिला उपाध्यक्ष अनु गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से पोस्टर जारी कर सुपर मोंमस को खुला आमंत्रण दिया गया।
इसपर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए साहनी ने बताया कि मां को लेकर कोई प्रतियोगिता हो ही नहीं सकती। इस संसार की हर मां अपने बच्चों के लिए सुपर मोंम है। यह प्रतियोगिता मां के प्रति आभार प्रकट करने का एक मौका मात्र है। इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने वाली तमाम मॉम्स को सम्मानित किया जाएगा, जो हमारे लिए एक गर्व की बात होगी। उन्होंने कहा कि मां केवल जन्म ही नहीं देती, बल्कि प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जीवन के हर पथ पर संतान के साथ रहती है। कभी गुरु बनकर सही-गलत में भेद करने का पाठ पढ़ाती है तो कभी दोस्त के रूप में सुख-दुख को साझा कर हौसला बढ़ाती है। कभी रिश्ते निभाने की सीख देते हुए सामाजिकता का पाठ पढ़ाती है तो कभी स्वाभिमान से जीने की प्रेरणा देते हुए मान बढ़ाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान