भाजपा शासन में गरीब और मध्यवर्गीय परिवार हुए प्रभावित : शर्मा
जम्मू, 17 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महाससहिव व जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा है कि देर से सही पर चुनाव आयोग ने चुनाव का एलान किया है। हम उसका स्वागत करते है। लेकिन हमारी मांग है कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा भी दिया जाए ताकि 4 अकूतबर के बाद जम्मू कश्मीर की चुनी हुई सरकार अपनी जनता के फैसले खुद कर सके। ये बात सतीश शर्मा ने शनिवार को आरएसपुरा जम्मू साउथ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहो पर बैठक करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले 10 वर्षो से जम्मू कश्मीर की सत्ता पर काबिज है चाहे वह पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार हो या फिर उपराज्यपाल का शासन लेकिन भाजपा के शासन में सबसे अधिक अगर कोई वर्ग प्रभावित हुआ है तो वो है गरीब ओर मध्यवर्गीय वर्ग है। उन्होंने कहा कि महंगाई, स्मार्ट मीटर से बिजली के बढ़े हुए बिल व कई प्रकार के टेक्स से जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले बड़े बड़े दावे करते थे कि आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद यहां बहुत सारे इन्वेस्टर आएंगे लेकिन इन्वेस्टर तो कोई आया नही उल्टा दरबार मूव की प्रथा बंद होने से ओर ट्रेन सीधा कटरा जाने से जम्मू का व्यापार ठप हो गया और हामरे जम्मू कश्मीर के युवा रोजगार की तलाश में बाहरी राज्यों का रुख करने लगे।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही बिजली बिलों में राहत दी जाएगी और युवाओ के लिए रोजगार पैदा किए जाएंगे। गरीब व मध्यवर्गीय लोगों के लिए भी कई तरह की योजनाएं लाई जाएँगी ताकि लोग अपना गुजर बसर सही से कर सके। जिला जम्मू के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह वजीर, ब्लाक अध्यक्ष संजीव काटल भी उनके साथ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह