बारामुला से वोटिंग सेंटर के लिए पोलिंग पार्टियां की गई रवाना

 

जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान का दिन है और तीसरे चरण में शामिल सभी जिलों में मतदान कर्मचारियों को उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेजने की प्रक्रिया चल रही है। बारामुला में भी तसरे चरण के चुनाव होने हैं। इसके लिए पोलिंग पार्टियों को जरूरी सामग्री के साथ उन्हें चुनाव केंद्रों पर भेजा जा रहा है। उनके साथ सुरक्षाबलाें की टीम को भी रवाना किया जा रहा है। बिना किसी परेशानी और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए मतदान केंद्रों सहित जिले के सभी क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता